रायपुर 19 फरवरी 2022। राजधानी रायपुर के तिल्दा इलाके में नर्सरी की पानी टंकी पर एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक खपरीकला गांव में रहने वाली 50 वर्षीय कुती बाई राइस मिल में हमाली का काम करती थी।
पिछले कुछ दिनों से कुंती बाई लापता थी, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस में दर्ज नही कराई गयी थी। घर के लोग लापता कुंती बाई की पतासाजी कर रहे थे, तभी ग्राम सिनोधा स्थित सुरेश राइस मिल के ठीक बगल में स्थित सरकारी नर्सरी के पानी टंकी में कुंती बाई की लाश नर्सरी के स्टाफ ने देखी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस को मृतिका के गले में गम्छा लिपटा हुआ मिला है, जिससे पुलिस प्राथमिक जांच में महिला की गला घोटकर हत्या की आशंका जता रही है। तिल्दा पुलिस की माने तो 50 साल की कुंती बाई अविवाहित थी।
पुलिस के मुताबिक लाश 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर पिछले तीन दिनों से लापता महिला की शिकायत घरवालों ने पुलिस में दर्ज क्यों नहीं कराई, ये भी जांच का विषय है। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगे।