नई दिल्ली , 24 अक्टूबर 2022 : दिवाली पर दुकानदार लोगों को लुभावने ऑफर देकर अपनी ओर आकर्षित कर लेते है। ऐसा ही एक ऑफर अमृतसर के हुसैनपुरा में स्थित मोबाइल दुकान में दिया जा रहा।
इस दुकान पर मोबाइल खरीदने वालों को एक शराब की बोतल और एक जिंदा मुर्गा फ्री में दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दूकान में भीड़ भी काफी देखने को मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मोबाइल की दुकान पर ग्राहकों को दिवाली ऑफर के रूप में यहां मोबाइल खरीदने पर एक शराब की बोतल और जिंदा मुर्गा फ्री में मिल रहा है।
यह ऑफर की खबर मिलने के बाद दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग हाथ में मोबाइल के साथ बोतल और मुर्गा लेकर फोटो भी खिंचवा रहे हैं। इतना ही नहीं एक पुलिसकर्मी भी हाथ में शराब की बोतल पकड़कर फ़ोटो खिंचवाते नजर आए।