अनोखी खबर : इंसानों की शादी की तरह डॉग और डॉगी की बैंड-बाजे के साथ हुई शादी, पढिये पूरी ख़बर…

बिहार, 21 जून 2022 : मोतिहारी से अनोखी खबर सामने आ रही है जहाँ इंसानों की शादी की तरह डॉग और डॉगी की शादी हुई है, दोनों की शादी इन दिनों चर्चा में है।  डॉग सेहरा बांध कर शादी करने पहुचा, उसकी दुल्हन बनी डॉगी ने भी लाल दुपट्टा डाल रखा था। इलाके में डॉग्स की शादी बैंड-बाजे के साथ शादी की हर रस्म उसी जोश और खुशी के साथ निभाई गई, जैसे इंसान की शादी में होता है। यह शादी तीन दिन पहले मजूराहा गांव में हुई। इस दौरान इंसानों की शादी की तरह सारी व्यवस्था की गई। डीजे बजा तो बैंड भी बुलाया गया। रसोइया लगाकर पकवान बनाए गए। कल्लू (डॉग) और बंसती (डॉगी) की शादी इन दिनों सभी की जुबान पर है।

डॉग के मालिक नरेश सहनी और डॉगी की मालकिन सबिता देवी ने दोनों की शादी से पहले उनका नामकरण किया। महिला ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चो को लेकर कुछ मन्नत मांगी थी, जो पूरी हुई। इसलिए वो ये शादी करवा रहे हैं। इनकी शादी में बैंड बाजा और डीजे का भी इंतजाम किया गया। शादी में लगभग तीन से चार सौ लोग पहुंचे थे।

शादी को लेकर पंडित ने कहा, ‘डॉग और डॉगी की शादी सभी लोगों को कराना चाहिए। क्योंकि ये भैरव का रूप होते हैं और इस तरह की शादी कराने से मनवांछित फल की मिलती है।