रायपुर : भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने वार्ड निवासी महिलाओं सहित नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 3 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जोन नम्बर 3 के तहत शंकर नगर वार्ड नम्बर 30 में महाराष्ट्र मण्डल उद्यान परिसर में दिनांक 7 मई 2024 को लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र हेतु होने जा रहे मतदान में मतदाता के रूप में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की सामूहिक शपथ ली.
शत – प्रतिशत मतदान करने की शपथ महिलाओं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जोन 3 जोन कमिश्नर सुश्री प्रीति सिंह द्वारा कार्यपालन अभियंता राकेश अवधिया सहित महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं, जोन नम्बर 3 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिलवाई गयी.मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत महाराष्ट्र मण्डल उद्यान परिसर शंकर नगर में कुर्सी दौड़, रंगोली, महेंदी प्रतियोगिता रखकर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाया गया.