नईं दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 1 की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट जून 2024 की तिथि घोषित कर दी गई है. परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी. इस बार परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी. अलग-अलग विषयों के अनुसार नेट परीक्षा चार सितंबर तक चलेगी।
यूजीसी नेट पहले दो वर्ग जैसे- जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी के लिए आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार तीसरी कैटेगरी के तहत पीएचडी प्रवेश की पात्रता को भी शामिल किया गया है.
इसके माध्यम से देश के बड़े विश्वविद्यालयों में पीएचडी में प्रवेश दिया जाएगा. एनटीए की तरफ से पहले यह परीक्षा 18 जून को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. इसमें देशभर से नौ लाख से अधिक उम्मीदवार थे. परीक्षा एक दिन बाद ही रद कर दी गई थी.