रायपुर। राज्य मंत्रालय में मंत्रालयीन कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय ई-ऑफिस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. यह प्रशिक्षण डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत 6 और 7 अगस्त को मंत्रालय स्थित कक्ष क्रमांक एसओ 12 में होगा. प्रथम पाली में उपसचिव से कनिष्ठ सचिवालय सहायक और उपसचिव से अनुभाग अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. इसे लेकर सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सचिवों को एक परिपत्र जारी किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को अपने ग्रह ग्राम जशपुर दौरे पर गए थे. वहीं आज मंगलवार को सीएम साय विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उसके बाद शाम 4:55 बजे जशपुर से वापस राजधानी रायपुर लौटेंगे.
निर्धारित समय के अनुसार, सीएम साय सुबह 10:50 बजे जशपुर जिले में बगिया स्थित अपने निवास से कार द्वारा रवाना होकर 11 बजे कुनकुरी विकासखंड के ग्राम बन्दरचुंआ स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जाएंगे और वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12:10 बजे बगिया पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे बगिया से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 4:55 बजे रायपुर लौट आएंगे.