शराबी अधीक्षक की हरकतों से परेशान आदिवासी छात्रों ने कलेक्टर से की शिकायत…
दंतेवाड़ा,31जुलाई 2022: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के कलेकल्याण विकासखंड में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालक आश्रम गुड़से है। यहां अधीक्षक धीरज कुमार नाग पर ड्यूटी पर शराब पीकर आने, धमकाने और गाली गलौज करने का आरोप लगा है । आश्रम के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कही है। आश्रम-छात्रावासों में अव्यवस्था से जूझ रहे विद्यार्थियों की समस्या को बढ़ाने में आश्रम अधीक्षकों की भूमिका भी हमेशा से सामने आती रही है। इस मामले में अभी उन्होंने विभागीय अधिकारियों तक शिकायत पहुंचा दी है।
शनिवार को सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने जिला मुख्यालय से जांच टीम गठित कर गुड़से भेजा है। देर समाचार लिखे जाने तक जांच टीम वापस नहीं लौटी थी। ज्ञात हो कि धीरज कुमार नाग इसके पहले भी इसी आश्रम में पदस्थ थे और ऐसी हरकतों के कारण पूर्व में निलंबित किए गए थे।
गुड़से के ग्रामीणों ने दावा किया कि अधीक्षक आश्रम से बच्चों के हिस्से का राशन भी ले जाते हैं। बच्चों की शिकायत पर सरपंच लता और पूर्व सरपंच छन्नाू ताती व कुछ पंचों ने कहा कि अभिभावक आश्रम अधीक्षक के खिलाफ शिकायत की जांच और कार्रवाई नहीं होने पर आश्रम से बच्चों को निकाल लेने की बात कह रह रहे हैं।