रायपुर, 24 अगस्त 2023 : आज रायपुर नगर पालिक निगम के पूर्व महापौर बलवीर सिंह जुनेजा को पुण्यतिथि पर रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने पहुंचकर इंडोर स्टेडियम परिसर में स्थित उनके मूर्ति स्थल के समक्ष नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से रखे गये संक्षिप्त एवं गरिमामयी आयोजन में पहुंचकर रायपुर नगर पालिक निगम के पूर्व महापौर बलवीर सिंह जुनेजा का उनकी पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति और छायाचित्र पर माल्यार्पण सहित सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
सभापति प्रमोद दुबे, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने पूर्व महापौर के कार्यकाल का उनकी 17वीं पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए कहा कि स्वर्गीय बलवीर सिंह जुनेजा वर्ष 1994 से लेकर वर्ष 1999 के दौरान नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर रहे.