जगदलपुर,19 अगस्त 2022 : प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है. प्रतिदिन सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस बीच अब एक खबर निकलकर सामने आई है। जगदलपुर जिले में आज सुबह 7 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही कुछ लोगों घायल भी हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर राजधानी रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रैवलर्स और कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ जिसमें कार में सवार 5 लोग की मौके पर ही मौत हो गई।
वही हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही है आज जन्माष्टमी का दिन है और यह पांचो युवक किसी काम से रायपुर की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा ठेकामेठा मोड़ पर हो गया जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।