रायपुर: रायपुर में पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है, जिसमें सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के ट्रांसफर के साथ-साथ महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल मिलाकर करीब 121 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है। इस ट्रांसफर आदेश के तहत दर्जनों पुलिसकर्मियों, जो लंबे समय से रिजर्व बल में अटैच थे, उन्हें अब थानों में जिम्मेदारी दी गई है। यह ट्रांसफर रायपुर SSP डॉक्टर लाल उमेद सिंह के आदेश पर किया गया है।