मध्यप्रदेश, 24 दिसंबर 2022 : बैतूल में नेशनल हाइवे 47 पर भीषण हादसे में रेलवे के सेक्शन इंजीनियर सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई। हाइवे पर चलते ट्रक के पीछे से कार घुसने से यह हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में एनएच 47 पर हुआ। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर संजीव कांत भगत और ट्रैक मैन राजकुमार सिसोदिया कार में बैतूल से नागपुर जा रहे थे। उनके साथ दो महिलाएं भी थी। कार ओवरटेक करते समय भिलाई गांव के पास एक ट्रक के पीछे घुस गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर थी, उसे नागपुर रैफर किया गया था। इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।