दर्दनाक हादसा : निर्माणाधीन बिल्डिंग की मकान लिफ्ट टूटने से 3 मजदूरों की मौत…

अहमदाबाद , 30 सितंबर 2023 : गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक निर्माणाधीन इमारत में श्रमिकों वाली लिफ्ट टूटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
यह हादसा निर्माणाधीन जवेरी ग्रिन बिल्डिंग की साइट पर शुक्रवार रात हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के 13वें फ्लोर पर निर्माण काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक लिफ्ट टूट गई और मजदूर सीधे नीचे आ गिरे।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।