रायपुर/ नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कल जांजगीर-चाम्पा जिला के प्रवास पर रहेंगे। विशेष सहायक राजेश पात्रे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. डहरिया 26 अगस्त को प्रातः 10 बजे रायपुर से कार द्वारा शिवरीनारायण जांजगीर-चाम्पा जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया दोपहर 1.30 बजे शिवरीनारायण पहुचेंगे। वे यहाँ दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. डहरिया अपराह्न 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक नवागढ़ में भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 4.30 बजे नवागढ़ से अपने निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि 7.45 बजे रायपुर पहुँचेंगे।