आज रक्षाबंधन पर सुनी नहीं रहेगी कैदी भाइयों की कलाइयां , शाम 4 बजे तक राखी बंधवा सकेंगे राखी…

Rakshabandhann 2024: raipurnews cg news

रायपुर : देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां सुनी नहीं होगी। बहने जेल में ही अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी सलाखों के पीछे कैद भाई अपने बहनों के साथ धूमधाम से रक्षा बंधन का त्यौहार मना सकेंगे।

रायपुर के केंद्रीय जेल में इसके लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। साथ ही नियम भी लागू किया गया है। नियमों के अनुसार, बहने अपने भाइयों को जेल में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक राखी पहना सकती है। इस दौरान जेल के भीतर सिर्फ राखी ही ले जाने की अनुमति दी गई है। मिठाई, टीका, पूजन सामग्री नहीं ले जा सकते। त्यौहार को देखते हुए जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं भी की जा रही है।