आज 13 नवंबर को शेयर बाजार में छाई सुस्ती, सेंसेक्स 1100 अंक फिसला, निफ्टी 23550 के नीचे फिसला

आज 13 नवंबर को शेयर बाजार में छाई सुस्ती। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 988 अंक फिसलकर 77,685 पर ट्रेड कर रहा है। आज बाजार में ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली दर्ज की गई है. निफ्टी में ब्रिटानिया के शेयर करीब 1% अंक उछलकर टॉप गेनर रहा. वहीं हीरोमोटोकॉर्प और M&M के शेयर 4-3% गिरकर टॉप लूजर है.

इससे पहले भारतीय बाजारों में मंगलवार जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 820 अंकों की गिरावट के साथ 78,675 पर बंद हुए थे

You may have missed