रायपुर ,19अगस्त 2022 : प्रदेश में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जायेगा. इस बीच राज्य सरकार ने पुरे छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन प्रदेश में सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही नगरीय निकायों की सीमा में स्थित एवं मांस मटन बिक्री दुकाने भी बंद रहेगी।
बता दें कि, प्रदेश के आबकारी विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर रेस्टोरेंट बार और होटल बार, क्लब बंद रहेंगे। इसी के साथ ही आज मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जो भी दुकानदार आज मांस की बिक्री करते पाया गया उस पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।