नई दिल्ली, 19 अप्रैल 2022 : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का आज 65वां जन्मदिवस है। कारोबार की दुनिया में यूं तो मुकेश अंबानी ने कई फैसले काफी निडर होकर लिए हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी में उन्हें भी एक चीज से थोड़ा डर लगता है।
पढ़ाई बीच में छोड़ी
अपने पिता धीरूभाई अंबानी की वो सबसे बड़ी संतान हैं। मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ। जब वह 18 साल के थे, तब उनके पिता ने देश में पॉलिएस्टर यार्न प्लांट लगाने का काम शुरू किया। उस वक्त मुकेश अंबानी पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन पिता की मदद को वह आगे आए और उनके साथ काम करने लगे। प्लांट लगने के बाद जब पिता ने उनसे वापस पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा, तो अंबानी ने उसकी जगह उनके साथ कारोबार को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया।
इससे डरते हैं मुकेश अंबानी
एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने खुद कहा था कि वो काफी शर्मीले हैं और पब्लिक स्पीकिंग से काफी डरते हैं। उन्होंने शराब को आज तक हाथ नहीं लगाया। पिता के साथ लंबे वक्त तक काम करने के चलते मुकेश पर उनका काफी प्रभाव भी दिखता है। इसलिए अक्सर मुकेश अंबानी अपनी स्पीच में उनकी बातों का उदाहरण देते दिखते हैं।
अपने शमीर्ले स्वभाव की वजह से मुकेश अंबानी मीडिया में बहुत ज्यादा इंटरव्यू वगैरह देते दिखाई नहीं देते। वहीं सोशल मीडिया पर भी वह ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। उनकी ज्यादातर स्पीच किसी बड़े इंवेस्टर समिट या उनकी कंपनी की एजीएम में ही सुनने को मिलती हैं।