10वी की छात्रा को बेहोश कर तीन युवकों ने किया गैंगरेप…

बिहार, 12 जून 2022 : सीतामढ़ी के महिंदवारा थाने के अंतर्गत तीन युवकों ने एक 10वी की छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना लिया। तीनों युवकों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया पीड़िता के मुताबिक वो शुक्रवार को देर रात अपनी सहेली के साथ शादी समारोह से लौट रहीं थीं इसी दौरान गांव के ही तीन युवकों ने रास्ते में दोनों को पकड़ लिया। उसकी सहेली किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहीं और वहा से भाग निकली। इसके बाद युवकों ने छात्रा को बेहोश कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।

सुबह 4 बजे युवती को होश आया जिसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी। मामले के सामने आने पर समझौते की खूब कोशिस की गई पंचायत से दवाब डालवया गया लेकिन पीड़िता के परिजन समझौते के लिये राजी नहीं हुये, घटना के अगले ही दिन महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि शादी से लौटते वक्त संतोष, अभिषेक,और ब्रिजेश नाम के तीन युवको ने उसे रास्ते पर रोक लिया जिससे घबराकर मेरी सहेली चीखते चिल्लाते वहा से किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हो गई जिसके बाद तीनों युवको ने मुझे घसीटकर जंगल में खींच लिया और मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया|

पीड़ित छात्रा ने पंचायत के सामने घटना का खुलासा किया घटना की पुष्टि के लिए उसकी सहेली को भी बुलाया गया, उसके द्वारा सारी बात बताई गई। पुरे मामले में फ़िलहाल पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच कराकर मामले की जांच में जुटी हैं थाना प्रभारी रेखा सिंह ने कहा हैं की मामले की पूरी तरह से छानबीन की जायेगी ।