मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना में चंबल नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों डूबने की दर्दनाक घटना सामने आ रही है। ये तीनों सगे भाई थे। इस हादसे के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकला गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुरैना निवासी तीनों बच्चें अपनी नानी के साथ चंबल नदी में नहाने गए थे। इस दौरान तीनों बच्चें नदी में बह गए। पानी का बहाव तेज होने की वजह से तीनों बच्चें बहते हुए राजस्थान सीमा के धौलपुर तक पहुंच गए।
स्थानीय गोताखोरों की सहायता से तीनों बच्चों का रेस्क्यू किया गया। तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए धौलपुर पीएम हाउस भेजा गया है। यह पूरा मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।