पाकिस्तान 1 जून 2022 : चलती ट्रेन में गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आ रही है दरसल यहं मामला पाकिस्तान का है, जहाँ पाकिस्तान के मुल्तान से कराची के बीच चलने वाली बाहुद्दीन जकारिया एक्सप्रेस में लड़की के साथ चलती ट्रेन में तीन आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है है। पीड़िता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि तीन लोगों में से दो जनरल टिकट चेकर और तीसरा उनका इंचार्ज है। पुलिस ने इन तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। रेलवे मिनिस्टर केअनुसार, इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। करीब चार दिन तक इस घटना को दबाने के बाद लाहौर रेलवे पुलिस के IG फैसल सख्खर मीडिया के सामने आए।
आरोपियों ने घटना को इस तरह दिया अंजाम
उन्होंने मंगलवार को कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कहा, मामला 27 मई की है। कराची की रहने वाली लड़की रिश्तेदारों से मिलने मुल्तान गई थी। वहां किसी बात पर विवाद हुआ और लड़की रेलवे स्टेशन आकर कराची जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। लड़की के पास टिकट नहीं था। इसी दौरान दो टिकट चेकर आए। उन्होंने लड़की को भीड़ भरे जनरल कोच से एसी कंपार्टमेंट में जाने को कहा। जब वो लड़की एसी कंपार्टमेंट में चली जाने के बाद तीनो आरोपियों इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।