भारत में हवाई उड़ानों को लगातार बम की धमकियां मिलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर का है, जहां एक इंडिगो फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह फ्लाइट नागपुर से कोलकाता जा रही थी, लेकिन विमान में बम की धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा कारणों से इसे रायपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।
बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया और फ्लाइट को खाली कर दिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने विमान की गहन तलाशी शुरू की। इस दौरान एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए अन्य उड़ानें प्रभावित रहीं, हालांकि, फ्लाइट में सवार 187 यात्री और चालक दल के छह सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है और विमान की पूरी जांच की जा रही है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने इस प्रकार की लगातार मिल रही धमकियों पर चिंता जताई और कहा कि इन फर्जी धमकियों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, कानून प्रवर्तन शाखाओं और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमें सक्रिय रूप से जांच कर रही हैं। साथ ही, केंद्र सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एविएशन कानूनों में बदलाव पर भी विचार कर रही है।