myAadhaar : यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड यूजर्स को बड़ी सहूलियत देते हुए अब इसे फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। ये लगातार दूसरी बार है जबकि इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। पहले आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने के लिए 14 जून 2023 की तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से यूआीडीएआई ने इस सुविधा को 14 दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है।
UIDAI ने एक आधिकारिक ज्ञापन में कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने आधार दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए सरकार तीन महीने का अतिरिक्त समय दे रही है और इस काम का myAadhaar पोर्टल के माध्यम से अब 14 दिसंबर तक फ्री अपडेट कराया जा सकता है। गौरतलब है कि UIDAI ने आधार कार्डधारक को नामांकन की तारीख से 10 साल पूरे होने पर इसमें दिए गए दस्तावेजों को एक बार अपडेट कराने को कहा है। इस काम को घर बैठे आसानी से पूरा किया जा सकता है।
myAadhaar पोर्टल के जरिए ऐसे करें आधार अपडेट
सबसे पहले दिए गए https://xn--myaadhaaruidaigovin-3f1bfd/
पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगइन करें ‘नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट’ ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप पता अपडेट करना चाहते हैं तो Update Address के विकल्प को चुनें। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP डालकर आगे बढ़ें। इसके बाद अगर आप डॉक्यूमेंट को अपडेट करना चाहते हैं तो डॉक्युमेंट अपडेट ऑप्शन का चयन करें। इसके बाद ये आपकी आधार डिटेल्स शो करेगा। इसके बाद स्क्रीन पर दिख रही डिटेल को चेक कर वेरिफाई करें। इसके बाद एड्रेस प्रूफ के लिए एड्रेस प्रूफ की कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद आधार अपडेट स्वीकार होने पर 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जनरेट करें। इस नंबर के जरिए आप अपने आधार में किए गए अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं।