रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन हो चूका है. इसके साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे चुकी है.सर्द हवाओं ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है.सुबह-सुबह की तेज ठंड हवा बर्फानी वाली ठंड का एहसास दिलाने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान का पारा और गिरेगा. वहीं बता दें कि अभी ठंड ने पूरी तरह से अपना यहां असर नहीं दिखाया है.
प्रदेश में बीते 24 घंटों का तापमान
बीपी 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में शुष्क रहा। अधिकतम तापमान की बात करें तो सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वहीं रायपुर, दुर्ग समेत बस्तर और बिलासपुर संभाग में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। ठंड के कारण ग्रामीण इलाकों में पूरी घाटी कोहरे से ढक जाती है। मानों कि बादलों ने पहाड़ों को अपनी आगोश में ले लिया हो। कोहरे के हटते ही सुंदर घाटी दिखने लगती है। वहीं शाम होते ही गुलाबी ठंड सिहरन पैदा करती है।
प्रदेश में रात और सुबह के समय में ठंड लगने की वजह से अब शहर में गर्म कपड़ों के स्टॉल लगाना शुरू हो हुई है। गर्म कपड़ों के स्टाइल सजने लगी है। ठंड के मौसम आते ही गर्म कपड़ों में अब खरीदी पर 20% की छूट भी दी जा रही है। शहर के अलग-अलग इलाकों पर गर्म कपड़ों की स्टाल लगने लगे हैं।