दुर्ग की बदहाली का ठीकरा इस बार अरुण वोरा के माथे , पूर्व कांग्रेसी पार्षद अब बीजेपी में,प्रचार के पहले दौर में मतदाताओं की नाराज़गी और अपनी सहजता से भाजपा के गजेंद्र ने मारी बाज़ी
दुर्ग, 01 दिसंबर 2023 : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेन्द्र यादव को मिल रहे अपार जन समर्थन से कांग्रेस ख़ेमे में भी खलबली शुरू हो गई है । दुर्ग के पूर्व कांग्रेस पार्षद लीलाधर पाल आज उनको अपना समर्थन देते हुए आज भाजपा में शामिल हो गए हैं।
कभी कांग्रेस के धुरंधर नेता रहे मोतीलाल वोरा के बेटे और वर्तमान दुर्ग विधायक अरुण वोरा की निष्क्रियता इस बार भारी पड़ रही है।
स्थानीय मतदाता उनकी उदासीनता को दुर्ग शहर की बदहाली के लिए सीधे तौर पर ज़िम्मेदार मान रहे हैं। सोशल मीडिया और मैदानी जनसंपर्क में गजेंद्र अपनी मिलनसारिता और सहज व्यवहार के कारण अरुण वोरा से बीस साबित हो रहे हैं।