सोशल मिडिया में खूब वायरल हो रहा यह रील, रामायण की एक घटना पर आधारित है यह रील…

रायपुर। अयोध्या में राम मंदिर के बनने से पूरे देश में खुशी का माहौल है, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर है, पूरा देश इस दिन को महापर्व की तरह मनाने में लगा हुआ है। प्रदेश की जनता के साथ-साथ पूदे देश की सरकार भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। इस दिन के लिए देश के युवाओं में भी बहुत उत्साह है, राम मंदिर के निर्माण की घोषणा से लेकर आज तक सोशल मीडिया पर कई तरह-तरह के रील बनाकर डाले जा रहे हैं, उनमें से एक रील यह भी है जो पूरे सोशल मीडिया में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
यह रामायण का वह दृश्य है जब भगवान श्री राम व लक्ष्मण माता सीता को ढूंढते हुए शबरी के आश्रम पहुंचते हैं और शबरी भगवान राम के आने के प्रतीक्षा करती हुई उनके स्वागत में अपनी कुटिया फूलों से सजाती है तथा श्री राम के भोजन के लिए मीठे बेर चुनती है।
इस रील में एक मनमोहक दृश्य और भी है जब श्री राम शबरी के जूठे बेर खाते हैं तो लक्ष्मण क्रोध से प्रभु श्री राम की ओर देखते है। इन बच्चों की कलाकारी देखने में मधुर व आकर्षक है, यह विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, लोग इन बच्चों की कलाकारी की सराहना कर रहे हैं।