उदयपुर हत्याकांड पर हुआ यह बड़ा खुलासा…
उदयपुर, 2 जुलाई 2022 : कन्हैया लाल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। गौस और रियाज को कन्हैया को मारने के लिए पाकिस्तान में बैठे उनके आका ने हत्या का आदेश दिया था। सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज किया गया था। इस मैसेज में लिखा था ‘जो टास्क दिया वो पूरा किया। इस व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान के कुछ लोग भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठे अपने आका के कहने पर हत्यारों ने भारी भरकम धारदार हथियार बनाए थे, ताकि एक झटके में सिर धड़ से अलग कर सके।
सूत्रों के मुताबिक, हत्या के लिए गौस और रियाज को पाकिस्तान से फरमान मिला था. पाकिस्तान से आका ने हत्या के लिए गौस और रियाज को उकसाया था। मर्डर के बाद गौस ने ‘जो टास्क दिया वो पूरा किया’ मैसेज भेजा. हत्या में कुछ और लोगों के शामिल होने का शक है। मोहम्मद गौस को धारदार हथियार बनाने को कहा गया. SK इंजीनियरिंग फैक्ट्री में हथियार बनाए गए थे. वीडियो बनाने का मकसद लोगों को उकसाना था। गौस और रियाज दशहत फैलाने के लिए तीसरा वीडियो वायरल करना चाहते थे। गौस और रियाज ने हत्या से पहले दुकान से CCTV हटाया.
इस हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया
उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है. हत्या से पूरे देश में आक्रोश है. गिरफ्तार चारों आरोपी NIA को सौंपे गए हैं. आज जयपुर स्पेशल कोर्ट में इन आरोपियों को पेश किया जाएगा. कन्हैया लाल मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. मौके से सफेद स्कूटी मिली है. ये स्कूटी गौस मोहम्मद के नाम से रजिस्टर्ड है और वारदात के बाद से वहीं खड़ी थी. दूसरे हत्यारे रियाज की बाइक भी बरामद हो चुकी है. हत्या के बाद इसी 2611 नंबर वाली बाइक से हत्यारे भागे थे. हत्या के विरोध में राजस्थान के कई शहरों में आज बंद का आह्वान भी किया गया है।
कन्हैया लाल मर्डर केस में प्रतिदिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मर्डर केस में 4 नहीं, 5 लोग शामिल थे। मोहम्मद गौस और रियाज, ने कन्हैया की हत्या की थी। इनको सुरक्षित निकालने के लिए बैकअप प्लान तैयार किया गया था। जिसमें 3 लोग शामिल थे। यानी मर्डर की प्लानिंग में 5 लोग शामिल थे।
