नई सरकार में इन अफसरों को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी, बदल सकते हैं कलेक्टर और एसपी, IAS, IPS अफसरों की होगी जबर्दस्त वापसी

छ.ग. में सत्‍ता परिवर्तन के साथ ही प्रशासनिक बदलाव भी तेज हो गई है। लंबे समय से लूप लाइन में बैठे अफसर शपथ ग्रहण का इंतजार कर रहे हैं।

छ.ग. में भाजपा की जीत के बाद आज कल में ही मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। जिस प्रकार छ.ग. में सत्ता परिवर्तन हुआ है उसी प्रकार से प्रशासनिक बदलाव भी होगा। सबसे अधिक संख्या में पुलिस विभाग में परिवर्तन होने की आशंका है। पुलिस मुख्यालय के साथ ही रेंज के आईजी और जिलों के अधिकारी भी बदल सकते हैं।

बस्तर की कमान संभाल चुके एडीजी एसआरजी कल्लूरी काफी प्रभावशील रहेंगे, क्योंकि बीजेपी के ही शासन काल में ही बस्तर की कमान संभाली थी। आईपीएस कल्लूरी की सर्विस अभी काफी समय तक बाकी है।

रायपुर समेत छ.ग. के कई जिलों के एसपी रह चुके आईपीएस अमित कुमार छ.ग. वापस लौट रहे हैं। पुलिस विभाग में काफी बेहद बैलेंस अफसर माने जाने वाले आईपीएस अमित कुमार 98 बैच के अफसर हैं। चर्चा यह भी है कि अमित कुमार को खुफिया के साथ एसीबी की कमान सौंप दी जाए।