रायपुर 24 मई 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़े किलेपाल में बड़ी घोषणाएं किये है,किलेपाल बास्तानार ब्लाक में राजस्व बंदोबस्त त्रुटि सुधार कलेक्टर करेंगे, परलमेटा से बांडापारा किलेपाल तक डामर सड़क, हायर सेकेंडरी स्कूल बड़े किलेपाल के लिए नए भवन की घोषणा, ग्राम अल्वा डोंगरापारा में स्टाप डैम, कोंदलूर से दरभा मुख्यालय तक 6 किमी डामर सड़क की घोषणा, बास्तानार में जिला सहकारी बैंक की नवीन शाखा खोलने की घोषणा