छग में गर्मी से मिलेगी राहत, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

रायपुर,05 जून 2023 : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज भीषण गर्मी के बीच राहत मिल सकती है। प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने रायपुर समेत कई इलाकों में तेज आधार के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका के प्रभाव से आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं बारिश की वजह से तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा।
छत्तीसगढ़ में मानसून के लिए अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि 4 जून को केरल पहुंचने वाला मानसून अब तक नहीं पहुंचा है। अभी मानसून के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल में मानसून के पहुंचने की तारीख से तीन चार दिन की देरी की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं के बढ़ने से मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही है। इन हवाओं की गहराई और औसत समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर तक पहुंच गई है। इसके अलावा अरब सागर के ऊपर बादल बढ़ रहे हैं। केरल में मानसून आने में 3-4 दिन और लग सकते हैं।

You may have missed