छत्तीसगढ़ के इन संभागों में होगी भारी बारिश , चार जिलों में रेड अलर्ट जारी
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। प्रदेश के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के संभागों और जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी जारी कर दी गई है।
मौसम विभाग ने 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और महासमुंद में रेड अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। राज्य के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भारी मात्रा में बारिश होने वाली है।
जानकारी के लिए बता दे कि बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है। बीते 24 घंटे में बवौदाबाजार में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, यहां 150 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं बारसूर में बारसूर में 101मिमी, गीदम में 89मिमी, रायगढ़ के पुसौर में 87.8, सारंगढ़ में 86 मिमी और रायगढ़ में 84.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी।