रायपुर , 8 जून 2024 : कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद होने वाले मंत्रीमंडल के बदलाव में दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।
यादव को पिछड़ा वर्ग के होने के साथ ही संघ का आशिर्वाद भी है और उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता मोतीलाल वोरा के विधायक बेटे अरुण वोरा को 50 हजार से ज्यादा वोटों से पटकनी दी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से लौटने के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव का निर्णय लेंगे। चर्चा है कि नॉन परफॉर्मिंग व शिकायतों की जद में आए मंत्री भी ड्रॉप किया जा रहे हैं।
चर्चा तो अमर अग्रवाल को भी मंत्री बनाए जाने की चल रही है, लेकिन कोरबा लोकसभा में भाजपा की पराजय होने और अमर का यहां चुनाव प्रभारी होना उनकी फजीहत का कारण बन गया और उनके विरोधियों को मौका मिल गया है।