रायपुर 14 मई 2022 : तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने जहाँ एक व्यापारी की पूरे परिवार की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मरने वालो में व्यापारी के दो बच्चे व पति पत्नी शामिल है। बच्चों की लाश बेड में पड़ी मिली थी। वही व्यापारी का शव जमीन पर और पत्नी की लाश फांसी पर लटकी मिली है। मामले की जांच में जुटी पुलिस है।
जानकारी के मुताबिक, बजरंग चौक निवासी पंकज जैन सीमेंट-सरिया का व्यापार करता था। शुक्रवार देर शाम जब पंकज के भाई घर लौटे तो सभी की मौत का पता चला। उन्होंने खिड़की से देखा तो सबके शव मिले। लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिलने की सूचना के बाद आईजी ओपी पॉल, एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर सहित अन्य आला अधिकारी और थाने की फोर्स मौके पर पहुंची।
दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो देखा की बेड पर दोनों बच्चों के शव पड़े हुए थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। उनके गले पर कपड़ा भी लिपटा था। पत्नी का शव पंखे से लटक रहा था। जबकि फर्श पर पंकज जैन का अर्द्धनग्न शव पड़ा था। उनके सिर पर चोट के निशान थे, पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच कर रही है।