शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज , इतनी हुई कीमत…

नई दिल्ली , 6 दिसंबर 2022 : शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ भारतीय वायदा बाजार में आज हफ्ते के दुसरे कारोबारी दिन, मंगलवार 6 दिसंबर को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही चांदी की बात करें तो चांदी की कीमतें भी अपने स्तर से लुढ़क गई हैं।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को सुबह 9:10 बजे तक मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव अपने कल के बंद भाव से 387 रुपये लुढ़ककर 53,463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, वहीं बात करें चांदी की कीमत की तो, चांदी की कीमत 1258 (-1.89 फीसदी) घटकर 65,191 प्रति किलो पर आ गई है।
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत 4.10 डॉलर (0.23 %) बढ़कर 1773 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है, जबकि चांदी 0.11 डॉलर (0.49 %) की बढ़त के साथ 22.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।

You may have missed