व्यापम की परीक्षाओं में हो सकती है देरी, जानें क्या है वजह…
रायपुर। व्यापमं से होने वाली भर्ती और परीक्षाओं के लिए युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना होगा। दिसंबर में भी परीक्षा होने और नई वैकेंसी आने की संभावना कम है। दरअसल, चिप्स से अनुबंध समाप्त होने की वजह से व्यापमं से विभिन्न परीक्षाएं अटकी है। नई एजेंसी से भी अब तक अनुबंध नहीं हुआ है। इसलिए व्यापमं की परीक्षा अभी नहीं होगी।
जानकारों का कहना है कि उम्मीद थी कि 20 नवंबर तक नई एजेंसी से जल्द ही अनुबंध हो जाएगा। इसके बाद फिर दिसंबर में कुछ परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। लेकिन अब तक अनुबंध नहीं हुआ है। ऐसे में परीक्षा के आयोजन में देरी होगी। व्यापमं से आखिरी परीक्षा 6 अक्टूबर को प्रयोगशाला तकनीशियन के रूप में हुई।
इसी तरह 9 अक्टूबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी हुए। इसके बाद से ना तो व्यापमं से कोई परीक्षा हुई और ना ही परीक्षाओं को लेकर वेबसाइट पर कोई सूचना जारी हुई है। इसे लेकर युवाओं में निराशा है। उनका कहना है कि एक तो नई वैकेंसी नहीं आ रही है, वहीं दूसरी ओर जो वैकेंसी पहले निकली थी उसके लिए भी परीक्षा नहीं हो रही है। इससे परेशानी बढ़ी है।
जल्द ही व्यवस्था को ठीक किया जाए। ताकि नई भर्तियां निकले और युवाओं को राहत मिले। गौरतलब है कि व्यापमं की ओर से हर साल करीब दस से बारह भर्तियां निकलती हैं। लेकिन इस बार युवाओं को लंबा इंतजार करना पड़ा है। मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2024 में विज्ञापन आया। इसके बाद से व्यापमं से कोई वैकेंसी नहीं आई।
