रायपुर : छत्तीसगढ़ में तापमान पर आज कमी देखने को मिलेगी , मौसम विभाग की माने तो उत्तर दिशा से ठंडी और शुष्क हवा आने की संभावना बतायी जा रही है।अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान होने की कोई विशेष संभावना नहीं है।
अंबिकापुर का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया , बीती रात वहा का तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था ।रायपुर में 15.6, बिलासपुर में 14.4, पेंड्रा रोड में 12.0, जगदलपुर में 13.8 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।