रेलवे पुल से गिरा युवक मौके पर हुई मौत, परिवार सदमे में….

कोरबा , 21 अगस्त 2022 : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि यहाँ रेलवे ट्रैक के लिए बने 40 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिरने के बाद मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना अंतर्गत सर्वमंगला पुल की ये घटना है।खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान सरफराज मुर्तुजा खान (24 साल) के रूप में हुई है, जो पुरानी बस्ती का रहने वाला है और हलवाई का काम करता था। जवान बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि सरफराज दो दिनों पहले ही गुजरात के सूरत से वापस घर लौटा था। काफी दिनों के बाद वो घर आया था, लेकिन किसी से ठीक से बात नहीं कर रहा था। अक्सर घर से बाहर रहता था।