वर्कआउट के दौरान युवक को आया चक्कर , अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित…

महाराष्ट्र , 19 जनवरी 2023 : महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई कस्बे में जिम में वर्कआउट के दौरान एक 67 वर्षीय व्यक्ति अचानक जमीन पर गिरकर मौत हो गई है.
वही पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रह्लाद निकम शाम करीब साढ़े सात बजे जिम में हर दिन की तरह वर्कआउट करने आए थे. तभी अचानक से उन्हें चक्कर आ गया और वह गिर पड़े और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
बता दे कि पिछले कुछ महीनों से अचानक मौत के मामले काफी सामने आ रहे है। इस तरह के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। कोरोना काल के बाद कई लोग अपनी फिटनेस का ध्यान रखने के लिए जिम जाने लगे हैं।
ऐसे में डॉक्टर्स ने सलाह देते हुए बताया था कि जिम जाने वाले लोगों को लगातार पानी पीना चाहिए। साथ ही एक्सरसाइज करने वालों को हर तीन महीने में अपना रेगुलर चेकअप करवाते रहना चाहिए।