रायपुर , 29 जून 2023 : छत्तीसगढ़ में मानसून में दस्तक दे दी है इसके साथ ही किचन पर भी महंगाई की मार पढ़ रही है। सप्ताह भर पहले जो सब्जी 30 रुपये में बिक रहा था। उन सब्जीयों के दाम आज शतक पार करने को है।
वहीं टमाटर के दाम 100 रुपये तो गोभी 80 रुपये, शिमला 120 रुपये,भिंडी 60 रुपये,तक पहुंच चुका है इसके साथ ही अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के साथ-साथ महासमुंद जिले के सब्जी मंडीयों पर भी मौसम की मार पढ़ रही है।