बलौदाबाजार : जिले में विष्णुदेव साय सख्त तेवर दिखाते हुए तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीबी बाजपेइ की अध्यक्षता में न्यायायिक जाँच आयोग का गठन किया है। जो छह बिन्दुओ पर जांच करेगी .तीन माह के अन्दर आयोग अपनी जांच पूरी शासन को सौपेगी।
सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को हुई हिंसा पर राज्य शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के तत्कालीन कलेक्टर और एसपी को निलंबित कर दिया है । जिले के एक गांव में धार्मिक स्तंभ को नुकसान पहुंचाने के विरोध में सोमवार को सतनामी समाज के आंदोलन के दौरान हुई अकल्पनीय हिंसा, आगजनी उपद्रव के बाद पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारियां की।