रायपुर 21 मई 2022 : नगरी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं तक कालखण्ड आधारित अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आगामी 25 मई तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त, डॉ.रेशमा खान ने बताया कि कालखण्ड आधारित अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए मात्र होगी। अंग्रेजी माध्यम के कक्षाओं के लिए कालखण्ड आधारित अतिथि शिक्षक की पूरी शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से होना अनिवार्य है। बताया गया है कि वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से उक्त शिक्षकों का चयन किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि नियत तिथि के बाद मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।