जनता कांग्रेस में लगातार इस्तीफे का दौर जारी , 60 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी…
रायपुर , 24 सितंबर 2022 : प्रदेश में नेताओं का इस्तीफे का दौर लगातार जारी है. कांग्रेस के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के नेताओं ने इस्तीफा दिया है. विधायक धर्मजीत सिंह के निष्कासन के बाद जेसीसीजे प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं उनके साथ देवेंद्र गुप्ता और 60 कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
प्रदेश की सियासत में राजनीतिक ड्रामा उस दिन शुरू हुआ जब कुछ दिन पहले जेसीसीजे ने अपने विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। था।
बता दें कि धर्मजीत सिंह पर अनुसूचित जाति/जनजाति, गरीब, पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा और प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सिद्धांतों के विरुद्ध कार्य करने की वजह से यह कार्रवाई की गई थी।