घर बनाने वालों के लिए भारी राहत, दो महिने में सरिया का रेट हुआ आधा, देखें कीमत…

दिल्ली, 07 जून 2022 : इसी साल दो महीने पहले मार्च में सरिये का खुदरा कीमत 85 हजार रुपये प्रति टन की रिकॉर्ड उचाई दर्ज की गयी थी| जिसके बाद से लगातार गिरावट जारी रही वर्तमान में सरिये की कीमत कम होकर 45-50 हजार रुपये प्रति टन तक गिर गयी है|

सरकार के लगातार प्रयासों और कुछ सीजनल फैक्टर्स के कारण भवन निर्माण में उपयोग होने वाली अन्य सामग्रियों की कीमतो में रिकॉर्ड कमी दर्ज की गयी हैं|