दिल्ली, 07 जून 2022 : पुलिस द्वारा बताया गया की, सलमान खान के पिता सलीम खान रोजाना जॉगिंग के बाद जहा बैठते हैं वहा उनको बेंच पर धमकी भरा पत्र मिला है| पत्र में सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है| मामले की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी|
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें विश्नोई ने सलमान खान का काम तमाम करने की बात कह रहा था|
पत्र के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. पूछताछ में विश्नोई ने बताया कि इस पत्र की उसको जानकारी नहीं है और इसमें उसका हाथ नहीं है.
मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने कहा कि हम धमकी को गंभीरता से ले रहे हैं और इस मामले में हर आवश्यक कदम उठाने की तैय्यारी में है|