रनवे पर 2 बार उछला प्लेन, पायलट ने रफ लैंडिंग कराई

कोरबा। पायलट की सूझबूझ से गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लैंड कर रहे छत्तीसगढ़ के स्टेट प्लेन ने जैसे ही रन वे को टच किया, वह उछल गया। प्लेन को जब दो झटके लगे तो पायलट ने वापस टेक ऑफ किया। हालांकि पायलट कैप्टन देवेंद्र सचान फिर से लौटे। इस बार वे तैयार थे। इस बार भी रनवे पर लैंड करते ही विमान को झटके तो लगे, लेकिन वे रफ लैंडिंग कराने में सफल रहे।

दरअसल, विमान जब हिचकोले खा रहा था, उस समय उसमें पायलट के अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, रमन सिंह के बेटे व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी अखिलेश सोनी और अमित साहू मौजूद थे। ये लोग पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. बंशीलाल महतो की पत्नी के दसवीं के कार्यक्रम में कोरबा गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed