7 साल की बच्ची से भतीजा वॉशरूम में करने लगा अश्लील हरकत, बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुचे परिजन …
राजस्थान, 17 जून 2022 : राजस्थान से शर्मनाक घटना सामने आ रही है, जहाँ सबसे बड़े SMS हॉस्पिटल में 7 साल की मासूम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मासूम अपने मम्मी-पापा के साथ गुरुवार शाम को SMS हॉस्पिटल आई थी। SMS थाना पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ ने बताया कि धौलपुर की रहने वाली 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ हुई है। यह शर्मनाक घटना गुरुवार शाम की है
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5 बजे भतीजा और बच्ची दोनों वॉशरूम गए। भतीजा वॉशरूम में चला गया जिसके बाद बच्ची को पकड़ लिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगो का ध्यान आरोपी की तरफ गया।
इस घटना को देखने के बाद महिलाएं बचाने दौड़ी। जिन्हें देखकर आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग निकला। परिजनों ने थाने पहुचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।