भिलाई। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी शहर में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम देना आम बात हो गई है। ताजा मामले में रामनगर मुक्तिधाम तालाब के पास शनिवार तड़के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जामुल क्षेत्र के रहने वाले रोहित सिंह (24) की हत्या की गई है
रामनगर मुक्तिधाम तालाब के पास शनिवार तड़के 4 से 5 बजे युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि तड़के चार से पांच बजे के बीच रोहित सिंह बाइक से तालाब पहुंचा था। इस बीच जय मारकंडेय व एक नाबालिग के साथ रोहित सिंह का विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो जय मारकंडेय व नाबालिग ने अपने पास रखे चाकू से रोहित पर वार कर दिया। घटना में रोहित सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
इधर घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच के बाद शव का पंचनाम बनाया और पोस्टमार्टम के लिए सुपेला शास्त्री अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलने में छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर मौके पर पहुंचे। आसपास पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जल्द ही पुलिस ने दोनों आरोपी जय मारकंडेय व नाबालिग को हिरासत में ले लिया वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपियों को छावनी पुलिस ने पावर हाउस रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया| फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।