रायपुर, 23 अगस्त 2023 : राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के. पी. खाण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट परिसर के रेड क्रॉस सभा कक्षा में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हुई। खाण्डे ने विभागीय अधिकारियों को आयोग के लंबित प्रकरणों की जानकारी देते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान आयोग द्वारा अत्याचार अधिनियम निवारण, अन्तर्जातीय विवाह, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की गई।
इस संबंध में अनुसूचित जाति जनजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा आयोग को अवगत कराया गया कि 01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 की स्थिति तक 39 हितग्राहियों को 01 करोड़ 03 लाख 25 हजार रूपए का भुगतान किया गया है। वर्तमान में 04 प्रकरण राहत स्वीकृति के लिए प्राप्त हुआ है। जिसकी स्वीकृति के लिए गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
साथ ही पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति 8448 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 8043 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति स्वीकृति की गई है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति के 12,616 पंजीकृत आवेदन स्वीकृत किए गए है। साथ ही 1,212 अनुसूचित जाति वर्ग को बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 2500 रूपए प्रति माह दिया जा रहा है।