रायपुर, 21 जुलाई 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित कुशालपुर फ्लाईओव्हर से लेकर चिंगरी नाला तक किये जा रहे नाला निर्माण कार्य की प्रगति में आ रही व्यवहारिक तकनीकी बाधाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण कुशालपुर पहुंचकर किया.
यहां छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कम्पनी द्वारा अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य किये जाने के कारण और उसके प्रस्तावित नाला निर्माण की सीमा की परिधि में होने के कारण नाला निर्माण कार्य आगे करने में आ रही बाधाओं के शीघ्र निराकरण की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कम्पनी के कार्यपालन अभियन्ता तिवारी, निगम अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त शर्मा, जोन 5 जोन कमिश्नर सुशील कुमार चौधरी, कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा सहित छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कम्पनी, नगर पालिक निगम रायपुर के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में अवलोकन किया.
महापौर एजाज ढेबर ने छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कम्पनी के सम्बंधित कार्यपालन अभियन्ता तिवारी को कुशालपुर फ्लाईओव्हर के पास निर्माणाधीन नाला के सीमा क्षेत्र में डाले गये अंडर ग्राउंड केबल को शीघ्र कार्यवाही कर अन्यत्र शिफ्ट करने का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिये, ताकि नाला निर्माण शीघ्र कार्य कर प्रारम्भ करवाया एमआईसी जा सके. महापौर ने नाला निर्माण की तकनीकी बाधा शीघ्र दूर करने कहा है.