गुजरात 06मई 2022 : घटना सूरत के मांडवी तहसील का है। जहाँ खुशी के माहौल में छाया दुख के बादल, दोस्त-यार डीजे पर डांस कर रहे थे और परिवार वाले भी खुशियों में शरीक थे
अरेठ गांव में 33 वर्षीय मितेश भाई चौधरी की शादी थी। उनकी बारात बालोड के धामोंदला जाने वाली थी। बारात निकलने से पहले होने वाली सभी रस्में पूरी हो चुकी थी।
दोस्तों को डांस करता देख मितेश भी खुद को रोक नहीं सका। वह भी दोस्तों के बीच जाकर डांस करने लगा। तभी दोस्तों ने उसे कंधे पर उठा लिया। इसी दौरान उसके सीने में तेज दर्ज उठा। इसके बाद दोस्त उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर अस्पताल पहुंचे।