रायपुर : महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त के लिए महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस बीच एक निराशा भरी खबर सामने आ रही है. कल यानी 7 मार्च योजना की पहली क़िस्त सभी हितग्राहियो के खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर होने वाले थे.
लेकिन छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया हैं कि कल यानी 7 मार्च को महतारी वंदन योजना की राशि खातों में ट्रांसफर नहीं की जाएगी। बताया गया हैं कि इसके लिए नई तारीख फिर से तय की जाएगी।